CG Hostel Warden Syllabus (हॉस्टल वॉर्डन)

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के पद पर भर्ती परीक्षा – 2016

CG Hostel Warden Syllabus 

भाग – ‘अ’

कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान 

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को 25 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा)

• कम्प्यूटर का परिचय

कम्प्यूटर के उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहां-कहाँ एवं किसलिए किया जाता है । इसकी सामान्य जानकारी।

• कम्प्यूटर के प्रमुख भाग- सी. पी. यू., इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी

• प्रिन्टर के प्रकार – इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर

• आपरेटिंग सिस्टम के नाम – कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, अपरेटिंग सिस्टम के नाम

• वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट एंव प्रजेन्टेशन के उपयोग – कार्यालय में उपयोग के लायक सामान्य जानकारी।

• इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्विंग, वेबसाईट सर्विंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी।

• एंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी। 

• मल्टीमिडिया के उपयोग जानकारी – आडियो विडियो एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य
• सीडी / डीवीडी से संबंधित सामान्य जानकारी ।

• गूगल, अल्टाविस्ता, यू-टयूब की सामान्य जानकारी- सर्व इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।

भाग ‘ब’

हिन्दी व्याकरण सहित

Cg Hostel Warden Syllabus

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे )

• स्वर, व्यंजन, वर्तनी

• लिंग, वचन, काल

• संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग

• समास – रचना एवं प्रकार

• संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि

• व्याकरणिक अशुद्धियां

• शब्द रचना- उपसर्ग एवं प्रत्यय

• शब्द प्रकार, तत्सम तदभव, देशज, विदेशी

• पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द

• मुहावरे व लोकोक्तियाँ |

अंग्रेजी
General English

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)

UNIT – I ENGLISH GRAMMAR –

• Numbers, Gender, Articles
• Pronoun, Adjectives, Verb
• Use of some important Conjunctions
• Use of some Important Prepositions

UNIT – 2 Transformation of Sentences –

• Active Passive Voice
• Direct Indirect Narration

UNIT-3 Vacabulary —

• Synonyms/Antonyms
• One word substitution
• Spellings

गणित

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे )

इकाई 1-

महत्तम समापवर्तक और लघुततम समापवर्त्य- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र

• औसत- औसत निकालने से संबंधित प्रश्न ।

• प्रतिशत-प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्न ।

• चाल, समय, दूरी- चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न |

इकाई 2-

• सामान्य व्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न

• लाभ तथा हानि -क्रय-विक्रय मूल्य लाभ हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना ।

• अनुपात एवं समानुपात – समानुपाती भागो में विभाजन ।

• प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास ।

इकाई 3-


• रेखा तथा कोण – रेखाखण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं कोणों के प्रकार ।

• समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।

इकाई 4-

• समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज ।

• ठोस की मांगे – लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई, क्षेत्रफल, आयतन घन व घनाभ ।

समान्य ज्ञान

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के 20 प्रश्न होंगे )

1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान- मुख्य संवैधानिक प्रावधान मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्य सभा मुख्य संवैधानिक प्रावधान।    04 अंक

2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन- भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएँ, भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तक, 1947 के बाद का घटनाक्रम ।         04 अंक

3. भूगोल – भारत का भौगोलिक स्वरूप प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण चेतना, प्राकृतिक वनस्पति एवं अन्य प्राणी, मिट्टी और उसके प्रकार, खनिज, प्रमुख उद्योग, छत्तीसगढ़ का भौगौलिक पर्यावरण |       04 अंक

4 भारतीय अर्थ व्यवस्था – सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय पंचवर्षीय योजनाएँ. कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था. बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम ।      04 अंक

5. सामान्य विज्ञान – विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत, जीवन की गुणवत्ता के लिए विज्ञान |     04 अंक

समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के 20 प्रश्न होंगे )
  • राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, खेल, साहित्य |

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के 20 प्रश्न होंगे )

छत्तीसगढ़ के इतिहास की सामान्य जानकारी – संक्षिप्त राजनैतिक घटनाक्रम एवं महत्वपूर्ण व्यक्तित्व ।