January Current Affairs

  • IACP Award 2022: IACP ( International association of chief police) 2022 का पुरस्कार छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी एसपी श्री संतोष सिंह को दिया गया है । यह पुरस्कार “40 अंडर 40” श्रेणी में प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार ऐसे पुलिस अधिकारी को दिया जाता है जो 40 साल से कम उम्र के हैं और जिन्होंने अपनी अच्छी नेतृत्व क्षमता और नए प्रयोगों द्वारा पुलिस के कार्य में अभूतपूर्व बदलाव लाने में अपना सहयोग दिया है।  यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ में “निजात अभियान” को अच्छे तरीके से चलाने के कारण दिया गया है । 
  • भारत की पहली अन्डर वाटर मेट्रो (Under water metro) कोलकाता में शुरू किया गया है । 
  • संविधान उद्यान (Savidhan Udyan) स्थित है : जयपुर, राजस्थान 
  • “गंगा विलास”(Ganga vilas): विश्व की सबसे लंबी नदी क्रूज की शुरुआत वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक हुई है । 
  • “अंबेडकर: अ लाइफ” (Ambedkar: A life):  नामक पुस्तक शशि थरूर द्वारा लिखित एक पुस्तक का नाम है । 
  • पर्पल फेस्ट (Purple Fest): देश में पहली बार होने वाला यह समावेश महोत्सव है जिसका आयोजन गोवा में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जा रहा है । इस फेस्ट का उद्देश्य दिव्यंगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है । 
  •  केरल देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) वाला राज्य बन गया है । 
  • 2022 में आई रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली है ।