Welcome to your Olympiad Class 5th
प्र.1: संख्या 25462 में 5 का स्थानीय मान होगा-
प्र.2: भारती ने एक गाय 3750 रुपये में खरीदी और कुछ दिन बाद 150 रुपये लाभ लेकर बेच दी । गाय का विक्रय मूल्य होगा-
प्र.3 : एक सब्जी बेचने वाले ने पाँच दिनों में क्रमशः 45 रुपये, 43 रुपये, 50 रुपये, 52 रुपये और 60 रुपये कमाए तो उसने औसतन कितने रुपये कमाए-
प्र.4 : भिन्न 36/40 का सरलतम रूप होगा-
प्र.5: समकोण का मान होता है-
प्र.6: एक दुकानदार के पास 60 किलोग्राम शक्कर है। इससे उसने बराबर तौल के 15 पैकेट बनाए। प्रत्येक पैकेट में उसने कितने किलोग्राम शक्कर भरी होगी-
प्र.7 : मुकेश ने बाजार से 23 रुपये 75 पैसे के मोजे, 175 रुपयों की घड़ी और 90 रुपये 50 पैसे का चश्मा खरीदा। बताओ उसने कुल कितने रुपये खर्च किये-
प्र.8: यदि लंबाई 25 मीटर एवं ऊंचाई 20 मीटर हो तो आयत का परिमाप होगा-
प्र.9 : राम और उसकी बेटी की उम्र का योग क्रमशः 31 वर्ष है और राम अपनी बेटी से पूरे 30 साल बड़ा है तो दोनों की उम्र क्या होगी -
प्र.10 : चार अंकों की सबसे छोटी संख्या और तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या का अंतर होगा -
प्र.11 : एक किलोग्राम अंगूर 35 रुपये में मिलते हैं तो 7 किलोग्राम अंगूर कितने रुपये में मिलेंगे-
प्र.12 : 4 से 10 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ हैं -
प्र.13 : 5/16 + 7/16 =.........................
प्र.14 : 124.6/10 =........................
प्र.15: 3.2 मीटर कितने सेंटीमीटर के बराबर होते हैं-
प्र.16 : 5 किलोग्राम = ..................................... ग्राम होगा-
प्र.17 : एक ड्रम में 25 लीटर पानी आता है बताओ ऐसे ही 7 ड्रम में कितना पानी लीटर पानी आएगा -
प्र.18 : यदि 7 किलोग्राम दाल का मूल्य 214.90 रुपये है तो 1 किलोग्राम दाल का मूल्य होगा -
प्र.19 : 2 दिन में कितने घंटे होते हैं -
प्र.20 : वर्ग के क्षेत्रफल का सूत्र है -
प्र.21 : 99 की परवर्ती संख्या होगी -
प्र.22 : (3721+2410) का योगफल होगा-
प्र.23 : लाभ का सूत्र होगा-
24. 2 और 4 का गुणनखण्ड होगा-
25. 8/10 का तुल्य भिन्न है-
26. रूपाली को प्रतिमाह 22.50 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है 10 माह में उसे कितने रुपये मिलेंगे-
27. त्रिभुज में तीनों कोणों का योग होता है-
30. मनीषा 4 घण्टे 30 मिनट शाला में पढ़ती है तथा 3 घण्टे 30 मिनट घर में पढ़ती है,वह अपनी पढ़ाई में कुल कितना समय लगाती है-
32. 2/5÷3/9= ..........................
34. वे कौन-सी संख्या हैं जो 2 व 3 दोनों की गुणज है-
35. मिश्र भिन्न 13 को विषम भिन्न में बदलने पर प्राप्त होगी-
36. 1 किलोग्राम बराबर होता है-
37. एक वर्ग की भुजा 9 मीटर लम्बी है तो उसका क्षेत्रफल होगा-
38. टेली चिन्ह lllll lllll lllll ll का मान होगा-
39.वर्ग का परिमाप बताओं यदि भुजा 8 मीटर हो-
40. 7 वर्ष 3 माह में 3 वर्ष 8 माह घटाने पर प्राप्त होगा-
41. 1 रुपये बराबर कितने पैसे होंगे-
44. 4 से छोटी अभाज्य संख्या है-
45. यदि क्रय मूल्य 980 रुपये एवं हानि 210 रुपये हो तो विक्रय मूल्य होगा-
46. काँच के गिलास की आकृति होगी -
47. 8 और 12 का महत्तम समापवर्तक होगा-
48. नौ हजार चार सौ चौबीस होगा-