CURRENT AFFARIR OF MARCH 2023 (मार्च 2023)

→ ‘महिला टी-20 वर्ल्डकप’ में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी – शबनम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)

→ सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड (महिला क्रिकेटर) – शबनीय इस्माइल 128 km/h

2022 का बुकर पुरस्कार दिया गया है – शेहान करूणातिलका (श्रीलंका 

→ 2024 में अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी – श्रीलंका

→ ‘कतर ओपन टेनिस 2023’ का टाइटल जीता – डेनियल मेदवेदेव अर्जेंटीना 

→ “ओपन खिताब 2023″ का टाइटल जीता – कार्लोस अल्कराज

→ ITTF (इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन) में एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने – शरत कमल

→ FIFA सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी 2022 – लियोनेल मेसी

” नाउ यू ब्रीथ ” के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 – राखी कपूर

→ छठी बार ICC महिला टी T-20 वर्ल्ड कप किसने जीता – ऑस्ट्रेलिया

→ U-19 (Under 19 ) T-20 वर्ल्ड कप किसने जीता – भारत

→ “कैच द रेन 2023” कैम्पेन दिल्ली में किसने की – द्रौपदी मुर्मू 

→ भारत का पहला एग्री चैटबॉट ‘अमा कुशाई’ कहाँ लांच किया गयाओडिशा

15 वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कहाँ हुआ – कटक, ओडिसा 

नागालैंड की पहली महिला विधायक बनी – हेकानी जखालू

किसने 2022 का BBC इंडियन स्पोर्टसवुमेन ऑफ द इयर का खिताब जीता है – मीराबाई चानू

एशिया की अब तक की सबसे लंबी सायकल रेस शुरू हुई – श्रीनगर में 

→ ‘भुमचू उत्सव’ मनाया गया – सिक्किम

→ ‘नाउ यू ब्रीथ’ के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 जीता – राखी कपूर

2023 का मार्कोनी पुरुस्कार दिया गया – हरि बालकृष्णन को

पाँच दिवसीय ‘यशांग उत्सव’ मनाया गया – मणिपुर

→ दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केन्द्र – टशीगंग, हिमाचल प्रदेश

→ कुपोषण से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की संख्या में वृद्धि – 25% 

पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव संपन्न हुआ – असम में

→ पुस्तक ‘ मुंडक उपनिषद: द गेटवे टू इटर्निटी’ लिखा गया है – डॉ. कर्ण सिंह के द्वारा 

→ ‘एज गुड एज़ माय वर्ड : ए मेमॉयर’ लिखा गया है – K.M. चंद्रशेखर के द्वारा

→ उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी’ लिखा गया है – सलमान रुश्दी के द्वारा 

‘द पावर्टी ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनमी’ नामक पुस्तक लिखी गई है – मेघनाद देसाई द्वारा

हॉकी विश्वकप 2023′ का खिताब किसने जीता – जर्मनी

→ हॉल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार भूस्खलन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा –  टिहरी और रूद्रप्रयाग

→ चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन कहां हुआ – असम में 

→ दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म (रेलवे) का उद्घाटन किया गया है – कर्नाटक में 

→ सब भारत के लिए सबसे कम गेंद में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने  – अक्षर पटेल

→ एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कहाँ स्थित है – जम्मू कश्मीर में 

→ डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी द्वारा लिखित उपन्यास ‘पागलखाना’ को कौन सा सम्मान मिला है – व्यास सम्मान 22022

→ अधिकतम वन क्षेत्र विकसित करने वाला राज्य बना – आंध्रप्रदेश

→ G-20 फूल उत्सव कहाँ मनाया गया- नई दिल्ली

→ एशिया की पहली महिला लोको पायलट कौन है जो अब वन्दे भारत की लोको पायलट भी हैं – सुरेखा यादव

→ स्वतंत्रता के बाद महिला साक्षरता दर कितने प्रतिशत बढ़ी – 9%

सरस्वती सम्मान 2022 के लिए किसे चुना गया – शिवशंकरी

→ एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला AAHAR – 2023 कहाँ शुरू हुआ – दिल्ली

किस राज्य के विधानसभा में ‘फूलदेई उत्सव’ मनाया गया – उत्तराखंड 

→ भारत की पहली व्यवहार मेला प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की जाएगीजयपुर में 

सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है – 21%

→ ‘अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ कहाँ मनाया गया मणिपुर

→ पाक जल डमरु मध्य को सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले भारतीय व्यक्ति कौन बने – संपन्न रमेश

PM MITRA योजना के तहत सरकार कितने राज्यों में मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित करेगी – 9 राज्यों में

→ भारत और किस देश के बीच मैत्रीपाइप लाइन का उद्घाटन हुआ – बांग्लादेश

‘अंडर 19 वर्ल्डकप’ का मेजबानी कौन-सा देश करेगा – श्रीलंका

ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कौन से शहर में किया गया है – भोपाल

→ पहली भारतीय भू-विरासत साइट के रूप में किसे मान्यता मिली है – मौमलुह गुफा, मेघालय

→ संधाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) द्वारा किसे पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया – वाराणसी को 

→ साउथ एशियन फूटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा शहर करेगा – बेंगलुरू

→ किस कंपनी को आग प्रतिरोधी स्टील बनाने के लिए भारल का पहला BIS लाइसेंस मिला है – जिंदल स्टील

किस भारतीय उद्योगपति को विशिष्ट सेवा के लिए ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ में नियुक्त किया गया है – रतन टाटा

‘2022 क्रिस्टोफर मार्टिन जेनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड’ जीव किसे मिला – क्रिकेटर आसिफ शेख, नेपाल

→ एशिया के सबसे बड़े ‘4-मीटर लिक्विड मिरर टेलिस्कोप का उद्घाटन कहाँ किया गया- उत्तराखंड

स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बनाराजस्थान

बिपिन : द मैन बिहाइंड द यूनिवर्स’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है – रचना विस्वात